शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा विशेष शिक्षकों का सम्मान किया गाया ।जिसमें स्थानीय सीहोर विधायक सुदेस राय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर डीईओसंजय तोमर, डीपीसी रमेश राम उईके, आवासीय खेलकूद महा विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा एवं सीहोर बीईओ किर मैडम आदि उपस्थित रहें। जिसमे ज़िले से चयनित शिक्षा विभाग के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया । इस अवसर पर विधायक सुदेश द्वारा शिक्षकों को उत्साहित किया गया।शिक्षक वर्ग को माता पिता एवं भगवान से ऊँचा दर्जा बताया एवं उनकी कार्य शैली को महत्व दिया गया। इस मो, शफ़ी ख़ान शिक्षक, राम बख्श परते शिक्षक , दशरथ सिंह उईके शिक्षक , दिनेश राय शिक्षक, अल्ताफ़ ख़ान शिक्षक , श्याम मीना राम भरोस सेन, राजेश गौर आदि शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालक सतीश त्यागी, प्रदीप नागिया, बलराम पवार,आदि द्वारा किया गया।