विश्व आदिवासी दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम और निकाला विशाल जुलूस
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ दैनिक कलम मेरी पहचान
सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 1 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस को मनाने सेवा समिति नसरुल्लागंज भैरुंदा द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा बनाकर दिनांक 8/8/2024 से सामाजिक वेषभूषा में नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया है जो कि 9-08-2024 को विश्व आदिवासी दिवस शाम 6 बजे सफलता पूर्वक समापन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में विनोद कंगाली उपाध्यक्ष के रूप में दुर्गाप्रसाद एक्के ने नेतृत्व किया साथ ही आदिवासी सेवा समिति के समस्त सक्रिय कार्यकर्ता ने एवं समाज जनों के सहयोग समस्त कार्यकम सफलतापूर्वक समापन किया गया। गाजे बाजे एवं DJ के साथ विशाल एवं भव्य रैली का प्रारम्भ ग्रीन गार्डन से होकर मण्डी गेट तक पहुंचने के पश्चात पुनः ग्रीनगार्डन पहुंची जहां पर बड़ा देव की भव्य आरती के पश्चात् कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया जिसमें उपस्थित नृत्य समूहों की प्रस्तुति के साथ-साथ प्रखर वक्ताओं का उद्बोध भी हुआ। जिसमें हमारी मात्र शक्तियों को भी मौका दिया गया जिसमें
शिक्षा, सांस्कृतिक एवं मातृभाषा मुख्य बिन्दु के रूप में किया गया। वक्ताओं द्वारा छात्र / छात्राओं का भी मार्गदर्शन किया गया। अन्त मे आभार के साथ कार्यक्रम समापन किया गया । एवं विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दिनाँक 8/8/2024 का रखा गया था जिससे सभी नृत्य समूहों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी एवं सभी 14 नृत्य समूहों का दिनांक 9/8/2024 को कार्यक्रम के साथ, ही पुरस्कार वितरण किया गया।
नृत्य समूह में विजेता टीम
(1) आदिवासी दबंग डांस ग्रुप-गिल्लोर -7750 रुपए
(2) आदिवासी जय जोहार डांस ग्रुप-खापा 5750 रुपए
(3) आदिवासी शेरनी डांस ग्रुप-भैरुंदा-3750 रुपए