वन विभाग की जमीन पर वन माफियाओं ने फिर किया कब्जा।
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
वन माफियाओ के हौसले बुलंद वनमाफियाओं के द्वारा आज से कुछ दिनों पहले वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसे दैनिक कलम मेरी पहचान के द्वारा गंभीरता से दिखाया गया था, उसके बाद वन विभाग ने वनमाफियाओ पर कार्रवाई भी की थी, लेकिन अब कुछ दिनों बाद दैनिक कलम मेरी पहचान द्वारा उसी जमीन पर फसल बोई हुई पाई गई,
वन माफियाओ ने एक बार फिर वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया है। आपको बात दे कि ये सारा मामला लड़कुई वन परिक्षेत्र ग्राम नयापुरा पांगरी का है।
चलिए आपको बताते है आखिर वन विभाग की जमीन का क्या है पूरा मामला, वन परिक्षेत्र ग्राम नयापुरा पांगरी की लगभग 5 एकड़ के करीब जमीन है जिस पर एक पक्ष ने पहले से कब्जा कर रखा था, उसके बाद इस जमीन की खबर दैनिक कलम मेरी पहचान पर चलाई गई, तो बाद मैं दोनों पक्षनो आपसी सहमति से आधी आधी जमीन बाटली।
अब सवाल सबसे बड़ा यह खड़ा होता है कि वन विभाग की जमीन को आधी आधी बांटने का इनको अधिकार किसने दिया और इन दोनों पार्टीयों ने फसल किसके कहने पर शासकीय भूमि पर लगाइ, आपको बता दे की इस जमीन के पर पहले सागोन के पेड़ लगा करते थे पर बाद मैं वन माफियाओं द्वारा सागोन के पेड़ काट दिए गए बाद मैं शासकीय जमीन को खेत में तब्दील कर दिया गया, वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं
कि अब उन द्वारा शासकीय जमीन पर खेती करना शुरू कर दि गई, आखिर क्यों वन विभाग मोन बैठा है, क्या किसी के संरक्षण में वन माफिया शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, आखिर क्या वन विभाग को अपनी जमीन के बारे में कोई जानकारी नहीं है