लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए नसरुल्लागंज में बीएजी कार्यशाला आयोजित
नसरुल्लागंज लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर ने मैदानी अमले को किया प्रेरित
टीमवर्क के रूप में पूरी ऊर्जा के साथ काम करें तो सफलता मिलना निश्चित है- कलेक्टर श्री सिंह
मैदानी अमले के साथ जमीन पर बैठे कलेक्टर और अन्य अधिकारी
बुदनी में बूथ अवेयरनेस ग्रुप कार्यशाला में 1400 से अधिक ग्रामीण अमला शामिल हुआ
अनीस खान । कलम मेरी पहचान
सीहोर, 27 अप्रैल,2024जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए नसरुल्लागंज में बूथ अवेयरनेश ग्रुप की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने उपस्थित ग्रामीण अमले को सर्वाधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में 1400 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की दीदियॉ, चौकीदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव तथा शिक्षक शामिल हुये।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा की गत विधानसभा चुनाव में आपकी उर्जा, लगन और परिश्रम के कारण ही सीहोर जिला 84.4 मतदान प्रतिशत के साथ प्रदेश के अग्रणी पांच जिलो में शामिल रहा। आपकी कार्यकुशला और प्रयासों से ही जिले का मान बढ़ा है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सीहोर जिले के शिक्षकों का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों ने हर स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाने के लक्ष्य को अपने व्यक्तिगत प्रयासों से बिना किसी सराकरी मदद के जन सहयोग से जिले के स्कूलों में टेलीवीजन सैट लगा कर पूरे प्रदेश में अनुकरणीय मिसाल पेश की है। श्री सिंह ने कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है, बस मन में विश्वास होना चाहिए कि हम यह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए अथक प्रयास की आवश्यकता है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि धारा के साथ तो सभी बहते हैं, लेकिन धारा के विपरीत चलने पर ही हमें अपनी क्षमता को सिद्ध करने का मौका मिलता है और ऐसे लोग ही दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में हम सभी का लक्ष्य है कि हम सभी मिलकर लोकसभा चुनाव में सीहोर जिले को सर्वाधिक मतदान वाला जिला बनाने के लिए एक टीम के रूप में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि अपनी टीम में कोई व्यकित कमजोर पड़ रहा है तो उसे पीछे नहीं छोड़ना है बल्कि पूर्वाग्रह छोड़कर उसका हाथपड़कर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आपके बिना किसी काम या किसी योजना को धरातल पर कार्यान्वित करना संभव नहीं हैं। आपकी उर्जा और क्षमता को देखते हुए निश्चित ही लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल तथा सीईओ जनपद पंचायत श्री देवेश सराठे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित थे।