रेहटी पुलिस ने 02 नाबालिक बालको को 10 घण्टे के अन्दर किया दस्तयाब
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में गुम नाबालिक बालको शीघ्र दस्तयाबी हेतु दिये गये । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 02 नाबालिक बालको को दस्तयाब किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी रूपसिंह पिता बिलरसिंह बारेला उम्र 28 साल पाटतलाई थाना रेहटी जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 22/07/24 को सुबह उसका नाबलिक लडका किसन बारेला उम्र 11 वर्ष एवं किसन का दोस्त सतीश पिता दिनेश बारेला उम्र 11 वर्ष स्कूल चकल्दी जाने हेतु घर से निकले थे जो शाम तक वापस घर नही आये दोनो नाबालिक बालको को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 383/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही- थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान संभावित स्थानो में तलाश कर दोनो नाबालिक बालको को ग्राम चकल्दी से दस्तयाब कर परिवारजनों को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि श्यामलाल वर्मा, प्रआर. सुमेरसिंह उइके आर. रामूलाल उइके, आर. लवकेश जाट, आर. प्रवीण सोलंकी,आर. आमीन शाह की सराहनीय भूमिका रही।