Blog

रेहटी पुलिस की कार्यवाही

नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767

चोरी के पाँच आरोपियो को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

       पुलिस अधीक्षक सीहोर  मयंक अवस्थी द्वारा थाना रेहटी क्षेत्र में हुई चोरी के चोरो को पकडने हेतु निर्देशो दिए गए इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी  शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये चोरी का माल बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण– फरियादी जगदीश प्रसाद पिता स्व.गोरेलाल नाविक उम्र 55 साल निवासी सलकनपुर ने रिपोर्ट किया कि खेत की टीनसेट में डेढ हास पावर की पानी की मोटर टारो कम्पनी की बोर मे डाली थी जो दिनांक 25/6/24 को मोटर से पानी नही आने पर मैने खेत पर जाकर देखा तो टीनसेट को पीछे से तोडकर कोई अज्ञात चोर बोर की पानी की मोटर व काली केविल लगभग 100 फिट और मोटर में बाधने की टोचन (रस्सी) निकालकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 349/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण में मुखबिर सूचना एवं फरियादी के द्वारा संदेही राज उर्फ विकास से बारिकी से पूछताछ करने पर अपने साथ रोहन, मनीष, सुमित और राकेश के साथ मिलकर चोरी करना बताया टीम के द्वारा चोरी गई पानी की मोटर टारो कम्पनी व काली केविल 100 फीट और मोटर बाधने की टोचन (रस्सी) एवं घटना में मे प्रयुक्त मोटर साईकिल साईन MP 37 MZ 3153 व टवेरा कार क्रमांक GJ18 BQ 0825 को जप्त कर पाँचो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपियो के नाम व पता

  1. राज उर्फ विकास पिता राधेश्याम चोरसिया (केवट) उम्र 19 साल निवासी रोप वे मोहल्ला सलकनपुर थाना रेहटी जिला सीहोर
  2. रोहन गौर पिता विनोद गौर उम्र 21 साल निवासी रोप वे मोहल्ला सलकनपुर थाना रेहटी जिला सीहोर
  3. मनीष जादव पिता अनिल जादव उम्र 18 साल निवासी नए बस स्टेण्ड के पास मल्टी रेहटी जिला सीहोर
  4. भैरव उर्फ सुमित पिता सालिगराम दायमा उम्र19 वर्ष नि. ऊँचाखेडा थाना बुदनी जिला सीहोर
  5. राकेश नाबरे पिता पूरन लाल उम्र 20 साल निवासी ऊँचा खेडा थाना बुदनी जिला सीहोर

सराहनीय भूमिका– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि भंवानीशंकर सिकरवार, सउनि राजेश यादव, प्रआर. राममनोहर यादव, आर. रामूलाल उइके, आर. मनोक परते, की सराहनीय भूमिका रही।

अनीस खान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ (कलम मेरी पहचान मीडिया ग्रुप) 9399172767

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button