राजेश नाहर को “श्री नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट” नागौर में मध्यप्रदेश प्रतिनिधित्व मिलने पर किया सम्मान
के काशीनाथ भंडारी । कलम मेरी पहचान
खेतिया -‘नाहर परिवार की कुलदेवी माँ भवानी माता जी मंदिर निर्माण व नाहर परिवारों के उत्थान के लिए संकल्पित श्री नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट नागौर के वर्ष 2024-2027 हेतु ट्रस्ट की कार्यकारिणी में मप्र से एकमात्र राजेश नाहर (खेतिया) को मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व प्रदान करते हुए कार्यकारिणी में सदस्य बनाये जाने पर मध्यप्रदेश नाहर परिवार में अपार हर्ष है। मध्यप्रदेश अंचल के पवन नाहर सहित उनके मित्रगणों में सुधीर शर्मा, समकित तलेरा, मनोज उपाध्याय, धीरज वाघेला, इमरान खान, अनिल शिवदे आदि ने उनसे शिष्टाचार भेंट कर हार्दिक बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ट्रस्ट समिति पदाधिकारियों सदस्यों का हार्दिक माना है। उल्लेखनीय है कि मप्र के निमाड़ अंचल से आने वालें राजेश नाहर बुलंद आवाज के प्रखर व कुशल वक्ता के रूप में अपनी अलग ही पहचान रखते है। आप मध्यप्रदेश नाहर परिवार में भी अनेक दायित्वों का कुशलता से निर्वहन कर चुके है। ऐसे में माँ भवानी मंदिर सेवा व मध्यप्रदेश नाहर परिवार के समाजिक उत्थान में अपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।