महंगे दाम में शराब बेचने पर हुआ दस हजार का जुर्माना और दुकान हुई सील
आशीष कचेर (कलम मेरी पहचान)
शहडोल। जिले के विभिन्न लायसेंसी कामपोजिट देशी व अंग्रेजी शराब दुकानों मे प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचने वाले इन दुकानों पर कार्यवाहिया शुरू कर दी गयी है। जिसमे पहली कार्यवाही शहर के बुढ़ार रोड स्थित कमपोजिट देशी एवं अंग्रेजी शराब दूकान के विरुद्ध करते हुए दस हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए एक दिन के लिए दूकान सील कर दी गयी हैँ। यह कार्यवाही पूर्व मे आबकारी विभाग के पास आई शिकायत की जांच कराने उपरान्त प्रस्तुत आवेदन पर कलेक्टर द्वारा आज की गयी है। विदित हो कि जिले मे विभिन्न स्थानो पर संचालित इन लायसेंसी शराब दूकान संचालको द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर काफी समय से शराब बेची जा रही थी। इसे लेकर पूर्व मे कई बार दूकान संचालक व क्रेता के बीच विवाद भी हो चुका हैँ। इतना ही नही गत दिवस कल्याणपुर रोड स्थित लायसेंसी शराब दूकान के सेल्स मैन द्वारा जब प्रिंट रेट से आशिक दर पर शराब दी गयी तो इसका एक क्रेता द्वारा विरोध किया गया। जिसके बाद शराब ठेकेदार के गुर्गो द्वारा उक्त क्रेता कि बीच सड़क बेदम पिटाई कर दी गयी। उसे बुरी तरह लहू लुहान कर दिया गया। जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा हैँ। अब पुलिस को शिकायतकर्ता के थाने का इम्तेजार है। इसी तरह का मामला जैतपुर मे भी सामने आ चुका हैँ। इन घटनाओ से ऐसा प्रतीत हो रहा हैँ कि आबकारी अमले ने इन ठेकदारो को खुली छूट दे रखी है,। इसलिए शराब दूकान के ठेकदार मनमानी कर रहे है। आज कलेक्टर द्वारा की गयी कार्यवाही के बाद आगे इस पर कितना अंकुश लगेगा, यह तो आने वाले समय पर ही पता चलेगा।
इनका कहना है…
पूर्व मे की गयी शिकायत के बाद बृत्त प्रभारी द्वारा इसकी जांच की गयी थी। इसका प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जहाँ कलेक्टर द्वारा जुर्माने के साथ साथ एक दिन दूकान को सील करने का आदेश जारी किया गया है।
सतीश कश्यप
जिला आबकारी अधिकारी, शहडोल