Blog
मतगणना में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई अधिकारियों को
नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान म.प्र. ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान 9399172767
मतगणना में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई अधिकारियों को
सीहोर,28 मई,2024
लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना 04 जून को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में संपन्न होगी। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने मतगणना परिसर में "कानून-व्यवस्था" बनाये रखने के लिए अधिकारियों को "कार्यपालिक मजिस्ट्रेट" का दायित्व सौंपा है। भैरूंदा एसडीएम श्री मदनसिंह रघुवंशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार दोराहा श्री अर्पित मेहता, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री सत्यनारायण मालवीय, नायब तहसीलदार भैरूदा श्री संदीप गौर, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री हसनउद्यीन खिलजी की सहायक नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को 03 जून 2024 को प्रातः 11.00 बजे कर्तव्य स्थल (महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय) पर व्यहारिक प्रशिक्षण लेने तथा दिनांक 04 जून को प्रातः 6.00 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।