Blog
भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो
शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राईज स्कूल की बसों का किया लोकार्पण
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने बच्चों से किया संवाद
सीहोर, 18 अगस्त,2024
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भैरूंदा में आयोजित सीएम राईज स्कूल के बच्चों से संवाद कार्यक्रम में सीएम राईज स्कूल की बसों का लोकार्पण किया। उन्होंने भैरूंदा के सीएम राईज स्कूल के बच्चों से संवाद भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे के मस्तिष्क में एक असाधारण क्षमता होती हैं, यदि वह लगातार अभ्यास से अपनी इस क्षमता का उपयोग करना सीख ले तो वह देश एवं प्रदेश के विकास में एक अभूतपूर्व योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि हम किसी कार्य का जितना अभ्यास करते हैं, हम उस कार्य में उतने ही निपुण होते जाते हैं।
उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य होते हैं। हमारे देश का विकास हमारे विद्यार्थियों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा के लिए सीएम राईज स्कूल चलाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और आगे चलकर वह देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी कार्य को दृढ़ संकल्प लेकर करते हैं तो वह अवश्य ही पूरा होता है।