Blog

भैरूंदा पुलिस ने कस्बा मे हुई दो बडी चोरीयो का किया खुलासा चोरी गया मशरुका मे से कुल 24, 80,000 रुपये किये बरामद एक आरोपी को किया गिरफ्तार गिरफ्तार शुदा आरोपी पूर्व मे चोरी के आरोप में हो चुका है गिरफ्तार

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ

दैनिक कलम मेरी पहचान 9399172767

घटना विवरण– घटना स्थलः 01-दिनांक 07/08/2024 को फरियादी निलेश अग्रवाल पिता स्व भगवान दास अग्रवाल निवासी स्वप्र सिटी भैरुंदा ने बाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 06-07/08/2024 की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर घर के मेन गेट का ताला तोडकर व घर मे अंदर घुसकर कमरे में रखा लाकर चुराकर ले गये जिसमे नगदी रुपये व सोने चाँदी के जेवरात रखे थे।

घटना स्थलः- 02- गायत्री मीणा पति रामेश्वर मीणा उम्र 42 साल निवासी स्तुति विहार कालोनी भैरुंदा ने दिनांक 07/08/2024 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 06-07/08/2024 की दरमियानी रात में घर का ताला तोडकर मोकेस में रखे नगद 60000 रुपये एक मंगल सुत्र व चाँदी की पायल, चाँदी के 05 छोटे सिक्के कुल मशरुका 70000 हजार रुपये चोरी कर ले गये है । फरियादीयो की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 379/24 धारा 331 (4), 305ए बीएनएम व अपराध क्र0 381/24 धारा 331(4), 305ए बीगनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाहीः- अपराध पंजीयन के पश्चात सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए चोरी गया मशरुका की बरामदी एंव अज्ञात आरोपीगण की तलाश पतारमी व गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक थी गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार चोरी गया मशरुका एंव अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गई। दौराने तलाश पतारमी मुखबिर द्वारा सूचना, सीसीटीवी कैमरे एंव साइबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी की जिसमे मंदेही कुंदन भावर पिता राजमल भावर उम्र 28 महत्र निवासी ग्राम बतु राज कालोनी थाना थान्दला जिला झाबुआ को मानन खेडा नीमच रोड पर पकडकर पूछताछ किया जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी 01- कमल बाछडा पिता बगदीराम बाछडा निवासी पिपलिया रुंडी जिला नीमच, 02-श्रीराम मालवीय एवं 03-निलेश निवासी हाट पिपलिया जिला नीमच, 04-राहुल बाछडा, 05 अभिषेक बाछडा निवासी ग्राम चंडोली जिला नीमच व 06-रवि बाछडा निवानी किशनपुर जिला नीमच के साथ अभिषेक बाछड़ा की स्वीफट कार में आकर दिनांक 06-07/08/2024 की रात्री में उक्त दोनो चोरिया करना स्वीकार किया व आरोपी कुंदन भाबर के पेश करने पर स्वपन सिटी से मकान में चोरी एक लाकर जिसमे सोने चाँदी के जेवरात व नगदी रुपये में में 24,80,000 रुपये (चोबीस लाख अस्सी हजार रुपये) व स्तुति विहार कालोनी के मकान में चोरी किये गये मशरुका कुल किमती 60000 हजार रुपये में से शेष बचे 20000 हजार रुपये जप्त किये। आरोपी कुंदन भावर को गिरमार किया एंव घटना के अन्य 6 आरोपीयान फरार है। जिनकी तलाश पतारमी की जारी है।

अपराध का तरीकाः- आरोपीगण में से एक आरोपी कुंदन भावर जो की पेशे से ट्रक ड्रायवर है उसने उसके रिश्तेदार कमल बाछडा के साथ मिलकर नीमच में लखनादोन नाईन पर ट्रक चलाने के दौरान घटना के करीब डेढ महिने पूर्व घटना स्थल की रेकी की गई थी एवं रेकी पश्चान अपने माथीगणो के साथ घटना को अंजाम दिया गया था।

आरोपीगणो का विवरण

नाम पता आरोपी

(1) कुंदन भावर पिता राजमल भावर उम्र 28 माल निवासी ग्राम त्रतुराज कालोनी बाना थान्दला जिला झाबुआ (गिरफ्तार)

फरार आरोपी
01 कमल बाछड़ा पिता बगदीराम बाछडा निवासी ग्राम पिपलिया मंडी जिला नीमच
02-श्रीराम मालवीय निवासी ग्राम हाट पिपलिया जिला नीमच

03- निलेश बाछड़ा निवासी ग्राम हाट पिपलिया जिला नीमच 04-राहुल बाछड़ा निवासी ग्राम चंडोली जिला नीमच

05- अभिषेक बाछड़ा निवासी ग्राम चंडोली जिता नीमच

06- रवि बाछड़ा निवासी किशनपुर

सराहनीय योगदान:- निरीक्षक घनश्याम दांगी , उनि राजेश यादव, प्र.आर. 176 दिनेश जाट ,आर.योगेश कटारे,आर. आनंद गुर्जर,आर. दीपक जाटव,आर.कपिल जाट आर. पुष्पेंद्र,आर.आशीष एवं साइबर सेल की सीहोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अनीस खान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ (कलम मेरी पहचान मीडिया ग्रुप) 9399172767

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button