भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा केबल तार चोरी करने वाली पारदी महिला को किया गिरफ्तार
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
50 हजार रूपये किमती का विद्युत तार किया बरामद
विवरण– दिनांक 02.08.24 को फरियादी ओमप्रकाश जायसवाल निवासी लाडकुई की रिपोर्ट किया कि वी.एस.आर प्रोजेक्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी भोपाल के गुलरपुरा क्रेशर प्लांट ब्रांच में काम करता हूं , प्लांट से डीपी में लगी लगभग 150 फ़ीट विद्युत केबल कीमती लगभग 50 हजार रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भैरूंदापुलिस द्वारा अपराध क्र.372/24 धारा 303(2) बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही–
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा तुरंत ही अज्ञात चोरों की पहचान कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम को दिनांक 2/08/2024 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुलरपुरा रोड पर एक महिला प्लास्टिक के बडे थेले में केबल तार रखे हुऐ हैं जो कहीं लेकर जा रही है मुखबिर सुचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान ग्राम गुलपुरा रोड पर जाकर देखा तो एक महिला बड़ा सा झोला लेकर खड़ी थी जो वाहन का इंतजार कर रही थी जिसे महिला स्टाफ के समक्ष हिरासत में लेकर झौले की तलाशी लेने पर विधुत केबल रखे पाई गई जिससे पूछताछ करने पर गुलरपुरा क्रेशर प्लांट लगे टाँसफार्मर से तार चौरी करना बताया जिससे विधिवत जप्त कर आरोपी महिला के खिलाफ़ वैधानिक कार्यवाही की गई।
आऱोपी विवरण
सबना पारदी पिता देवनारायण उम्र 21 साल निवासी चामसी थाना आष्टा हाल इछावर सीहोर
जप्त मश्रुका का विवरणः–
एल्यूमीनियम धातु की विधुत केबल लगभग 150 फीट कीमती लगभग 50 हजार रुपये
सराहनीय योगदानः- सउनि सुंदरलाल सरियाम, प्र.आर.163 महेन्द्र,आर.रितेश तोमर