ब्यूटी पार्लर संचालिका पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मेकअप कर निकली तो गायब थे कंगन
शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टोपनदास तिराहा के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर मे साज सज्जा कराना महिला को काफी भारी पड़ गया। क्योकि मैकअप करने के दौरान संचालिका द्वारा महिला के हाथ से उतरवाए गए दो सोने के कंगन वहाँ से गायब हो गए। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए के आसपास की बताईं जा रही हैं। कंगन गायब होने के बाद महिला के चेहरे की रंगत गायब हो गई। घटना के बाद बीस दिन तक थाने के चक्कर काटने के बाद पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका कल्पना गुप्ता पति रामराज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालाकि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अब तक चोरी गए कंगन को बरामद नही कर पाई हैं। जबकि फरियादी द्वारा अपने सोने के कंगन पाने के लिए अब भी आए दिन थाने के चक्कर लगाए जा रहें हैं। जानकारी के अनुसार अनामिका सिंह पति धर्मेन्द्र सिंह परिहार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अमकुई थाना जसो जिला सतना ने बीते माह 27 अप्रैल को अपने पिता अनूपलाल सिंह बघेल निवासी ग्राम सेमरपाखा थाना ब्योहारी के साथ पहुंची। जहाँ उसने एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि वह 25 अप्रैल को अपने मायका ग्राम सेमरपाखा आयी थी। अगले दिन 26 अप्रैल को मेरी छोटी बहन अमृता सिंह की शादी थी। उसका मेकअप कराने 26 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे मै उसे साथ लेकर ब्योहारी के टोपनदास तिराहा स्थित सानिया बूटी पार्लर गई थीं। जहाँ मेरी छोटी बहन अमृता अंदर बने रूम मे अपना मेकप करवायी। उसके बाद मैने अपना मेकप करवाने से पूर्व अपने हाथों मे पहने हुए सोने के दोनों कंगन उतार कर वहीं दराज मे रखकर संचालिका कल्पना गुप्ता को बताकर अंदर रूम मे चली गई। जिसका वजन 20 ग्राम, 670 मिलीग्राम तथा कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक थी।
ब्यूटी पार्लर संचालिका पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़िता ने बताया कि ज़ब मै मेकअप कराने के बाद दराज से अपने कंगन लेने गई तो वहाँ से कंगन गायब थे। पूछताछ करने पर ब्यूटी पार्लर संचालिका द्वारा कोई सकारात्मक उत्तर नही दिया गया। ज़ब मैंने वहाँ लगा सीसी टीवी फुटेज चेक कराया तो शाम घटना के पहले 5 से 7 बजे तक उसमे फुटेज मौजूद था। लेकिन घटना से कुछ देर पहले सीसी टीवी बंद कर दिया गया था। जिससे मुझे यह आभाष हो गया की प्लान के तहत मेरा कंगन चोरी कर लिया गया हैं। छोटी बहन की शादी से फुर्सत होकर अगले दिन मैने ब्योहारी थाने मे इसकी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने केवल आवेदन लेकर मुझे लौटा दिया। इसके बाद पुलिस मामले मे टाल मटोल करती रही।घटना के बीस दिन बाद ज़ब पीड़ित पक्ष ने थाने जाकर हो हल्ला किया तब कही जाकर ब्यूटी पार्लर संचालिका पर मामला दर्ज किया गया।
इनका कहना है जब घटना हुई थी। उस समय थाना प्रभारी कोई और थे, मेरे संज्ञान में मामला अभी आया है। गंभीरता से इस मामले को दिखाता हूं। थाना प्रभारी अरुण पांडे