बिलकिसगंज पुलिस ने कांबिंग गश्त के दौरान दो स्थाई वारंटीयो को किया गिरफ्तार
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो 9399172767
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 19-20/08/2024 को थाना प्रभारी थाना बिलकिसगंज उप निरीक्षक संदीप मीणा के नेतृत्व में टीम बनाकर कांबिंग गस्त के निर्देश दिए गए । जिसमें स्थाई वारंटीयो व गिरफ्तार वारंटीयो की धरपकङ हेतु टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें स्थाई वारंटी अशोक गुर्जर पिता मूलचंद गुर्जर निवासी ग्राम अबिदाबाद तथा चैन सिंह बारेला पिता राम सिंह बारेला निवासी ग्राम चारमंडली आबिदाबाद को गिरफ्तार किया गया जो माननीय न्यायालय जेएमएफसी सीहोर के न्यायालय के आर.टी. नंबर 405/2020 धारा 294 323 506 34 भादवि के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में टीम को सफलता प्राप्त हुई । बाद वारंटीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया ।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा थाना बिलकिसगंज, सउनि हरिहर मिश्रा, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक 722 अर्पण कुल्हारे का विशेष योगदान रहा।