बिजली बिल अधिक आने पर गरीब जनता परेशान
बिछुआ (कलम मेरी पहचान) आसमान छूती महंगाई से परेशान लोगों का अब बिजली बिल अधिक आने से गुस्सा बढ़ने लगा है। बिजली विभाग और भाजपा सरकार के मनमाने रवैये से ग्रामीण जनता परेशान हैं।
बिजली विभाग द्वारा उन पर बिल एकमुश्त चुकाने का दबाव दिया जा रहा है। ऐसा न करने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज बिजली काटने की चेतावनी बिजली बिल पहुंचाने वाले कर्मचारी उपभोक्ताओं को दे रहे हैं। इसके चलते विशेषकर गरीब तबके के लोगों में खलबली मची हुई है। एक तरफ सरकार द्वारा लोगों को सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की बात कही गई है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा गरीब लोगों को बिल एकमुश्त जमा करने के लिए घर – घर जाकर दबाव बनाया जा रहा है। जबकि मई जून माह नियमित बिजली आपूर्ति नहीं नही हो पाई। लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है। गांव के लोगों को बिजली बहाल होने के बाद बिल थमा दिया जा रहा है। इससे गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
इनका कहना है
महंगाई ने पहले ही बुरा हाल कर रखा है, अब रही सही कसर बिजली विभाग उन्हें हजारों रूपए के बिल भेज कर पूरी करने में लगा है। यह भाजपा सरकार की नाकामी है, बिजली विभाग आए दिन ऐसी लापरवाही का उदाहरण पेश करता है, लेकिन सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है। भाजपा सरकार गरीब लोगों के लिए कोई चिंता नहीं कर रही है बड़े-बड़े वादे खोखले नजर आ रहे हैं । अधिक बिजली बिल आने से गरीब जनता बहुत परेशान है हम जल्द ही भाजपा सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे
पृथ्वीराज सिंह ठाकुर ( कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष)