Blog
बालाजी फोटो कॉपी
नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान म.प्र.ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान 9399172767
परम स्नेही मित्रों,
बड़े सौभाग्य की बात है। कि जो आपके द्वारा बालाजी फोटोकॉपी नाम से 01 जून 2019 को जो नन्हा सा पौधा रोपा गया था। वह आज एक विशाल बरगद का वृक्ष बनकर तैयार हो गया है। इसी बरगद की और शाखाएं विस्तृत हो गई है,जिसमें ई रजिस्ट्री, स्टांप, कोर्टनामा,अनुबंध पत्र, किरायानामा एवं वसीयतनामा इत्यादि आपकी सेवा के लिए तत्पर है।
आप अपनी यह बालाजी फोटोकॉपी मे पधार कर आगे भी इसी प्रकार सेवा का अवसर प्रदान करने की कृपा करते रहेंगे।
इसी अपेक्षा के साथ,
आपका अपना…….
बालाजी फोटोकॉपी
दुर्गा मंदिर के पीछे भैरूंदा(नसरुल्लागंज)