Blog

फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ

दैनिक कलम मेरी पहचान 9399172767

थाना जावर पुलिस द्वारा वारंटी व
फरार आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी द्वारा वारंटियो व फरार आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर रामनारायण मालवीय के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा कांबिग गस्त के दौरान वर्षो से फरार वारंटी 01. यशवंत पिता विक्रम सिह उम्र 45 साल नि. हरनावदा 02. अप.क्र 290/24 धारा 74,331(2) बीएनएस मे फरार आरोपी इन्दर पिता घासीराम मालवीय उम्र 39 साल नि. भाऊखेडा 03. अप.क्र 262/24 धारा 296,115(2),351(3) भादवि मारपीट का फरार आरोपी राजेन्द्र पिता स्व. उमराव सिह बरगुंडा उम्र 41 साल नि. भँवरीकला जो कि काफी समय से फरार चल रहे थे को गिरफ्तार किया है। जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

सराहनीय कार्यवाही:- निरीक्षक आर.एन. मालवीय, उनि राजु मखोड, उनि जिनास्तिका धुर्वे, उनि सुशील पांडे, प्रआर 621 अर्जुन वर्मा, आर 624 मनोज जाट, आर 278 पवन पटवा, सैनिक 121 बलबहादुर सिह, सैनिक 164 घासीराम बडोदिया का सराहनीय योगदान रहा है ।

अनीस खान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ (कलम मेरी पहचान मीडिया ग्रुप) 9399172767

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button