फरारी स्थाई वारंटी गिरफ्तार, पुलिस थाना पिछोर द्वारा दो साल से फरार 01 स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया ।
हेमंत व्यास । कलम मेरी पहचान
शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व्दारा चलाये जा रहे स्थाई वारन्टी अभियान में दिनाँक 07.04.2024 को थाना प्रभारी पिछोर रत्नेश यादव ने मुखबिर सूचना पर प्रकरण क्रमांक 209/22 मे फरार स्थाई बलराम लोधी पुत्र किशनलाल लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुटावली थाना पिछोर को अपनी पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, सउनि सतीश जयंत, प्रआर 548 दीपचंद, आर 907 अरुण मेवाफरोश, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 1054 हाकिम वर्मा की सराहनीय भूमिका रहीं।