निलंबित
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ 9399172767
नायब तहसीलदार वृत्त-लाड़कुई तहसील भैरूंदा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन / प्रस्ताव क्रमांक 230/रीकर/2024 मैलंदा दिनांक 23/08/2024 के अनुसार पटवारी भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही, राजस्व अभियान में रूची न लेने, मुख्यालय पर निवास न करने एवं आदेशो की अवहेलना करने के कारण म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 3(1), (11), (HI) के तहत भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित किया जाता है। निलंबन के दौरान उक्त पटवारी का मुख्यालय कानूनगो शाखा, कार्यालय तहसीलदार, तहसील भैरूंदा जिला सीहोर रहेगा।
पटवारी भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया निलंबन अवधी के दौरान जीवन निर्वाह भत्ते हेतु नियमानुसार पात्र रहेंगे।
उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।