नसरूल्लागंज पुलिस
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान M.P. ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान 9399172767
दिनांक- 29.05.2024
भैरुंदा पुलिस ने कॉन्बिंग ग़स्त के दौरान 07 स्थाई एवं 04 गिरफ़्तारी कुल 11 वारंटियों को किया गिरफ्तार
03 स्थाई वारंटियों पर ईनाम था घोषित।
अड़ीबाजी के अपराध में फरार एक आरोपी भी किया गिरफ्तार
एक जिलाबदर प्रकरण में अनावेदक को भी कराया गया नोटिस तामील
गिरफ्तारशुदा वारन्टियो को किया न्यायालय पेश
वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशों पर स्थाई, गिरफ्तारी वारंटियों, फरार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते भैरुंदा पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिनांक 29.05.2024 को कॉम्बिंग गश्त कर 11 वारंटियों को विधिवत गिरफ़्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में 04 टीम गठित की गई। चारों पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से दिनांक 29.05.2024 को रात्रि मे काम्बिंग गश्त की गई जिसमे थाना भैरुंदा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले 07 स्थाई वारंटी 1. धर्मेंद्र धुर्वे पिता अनोखीलाल धुर्वे निवासी बजरंग कुटी भैरुंदा, 2.प्रदीप पिता करण सिंह यादव निवासी डिमावर 3. कौशल पिता अनिल यादव निवासी डिमावर 4.रोहित पिता शंकर लाल यादव निवासी सोठिया 5. कचरूलाल पिता हीरालाल निवासी चिदगांव मोजी 6. रघुवीर पिता कचरुलाल निवासी चिदगांव मोजी 7. राजेश पिता कचरुलाल निवासी चिदगांव मोजी एवं 04 गिरफ्तारी वारंटी 1.देवीसिंह पिता रामबगस कीर निवासी डिमावर 2.तुषार अग्रवाल पिता गोविंद अग्रवाल निवासी गुडबाज़ार भैरुंदा 3.महेश पंवार पिता कैलाश पंवार निवासी रामनगर, 4.धरम सिंह पंवार पिता तुलसीराम पंवार निवासी बोरखेड़ा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
इसके साथ ही अप क्रमांक 228/24 के फ़रार आरोपी राहुल पंवार निवासी सुदामापुरी के निवास स्थान पर दबिश दी गई जिन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
एक जिलाबदर प्रकरण में अनावेदक अर्जुन सोनी पिता राजकुमार सोनी निवासी सुभाष कालोनी भैरूंदा को भी जिलाबदर आदेश की तामीली कराया जाकर नियत दिनांक को थाना उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया ।
सराहनीय योगदानः- पूजा सिंह राजपूत, उनि श्याम कुमार सूर्यवंशी, एएसआई जयनारायण, एएसआई सुंदरलाल, प्रआर.466 भुवनेश्वर प्रसाद, प्रआर रामशंकर परते, प्रआर.176 दिनेश जाट, आर.648 पुष्पेन्द्र जाट, आर.581 योगेश कटारे, आर राजीव, आर आनंद, आर आशीष, मआर.876 वैशाली का सराहनीय योगदान रहा है।