नसरुल्लागंज मे गोवंश से भरा मिनी ट्रक पकड़ा, चालक फरार
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ दैनिक कलम मेरी पहचान 9399172767
, ट्रक को पुलिस के हवाले किया, मामला दर्ज
सिहोर जिले। के भैरुंदा में शनिवार सुबह करीब 10 बजे नगर के सीहोर नाके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गोवंश से भरा एक मिनी ट्रक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इस मिनी ट्रक में 14 गोवंश भरे हुए थे। गोवंश से भरा मिनी ट्रक सलकनपुर से खातेगांव की ओर ले जाया जा रहा था, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल 14 गोवंश नगर की श्री राम गोशाला ले जाया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मदद से
सभी की रस्सिस्यां काटकर बाहर निकाला गया। जिसमें से एक काले रंग का बछड़ा मृतक अवस्था में पाया गया 13 गोवंशी को गोशाला छुड़वाया और एक बछड़े को नगर के बहार उतारा गया। वहीं वाहन मालिक सहित चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर मिनी ट्रक को भैरूंदा पुलिस को सौंप दिया है। गो तस्करों ने मिनी ट्रक नंबर MP, 09GE 1474 की बजरंग दल के कार्यकर्ता से सूचना मिली थी। वहीं बजरंग दल ने मिनी ट्रक को सीहोर नाके पर रोककर पूछताछ की तो
वाहन चालक फराफ हो गया। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टीम ने मिनी ट्रक से 14 गौ वंश कोर बचाया गया। सभी को गौ सेवकों मिनी ट्रक सहित गोवंश को थाना पुलिस को सौंप दिया है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकता दीपक शर्मा ने बताया शनिवार सुचह करीब 9 बजे ब्रजेश कुमार राला की और से आ रहे थे, उन्होंने देखा मिनी ट्रक से गोवंश का गौबर नीचे गिरते हुए जा रहा था, उनको लगा की मिनी ट्रक में गोवंश की तस्करी की जा रही, सभी बजरंग
दल को सूचित किया गया और ट्रक को सिहोर नाके पर रोककर देखो तो गोवंशों से भरा हुआ था तुरंत थाना पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मिनी ट्रक को जप्त किया है,