नसरुल्लागंज पुलिस ने अडीबाजी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
घटना के 24 घंटे के भीतर शराब के नशे में कार चलाते हुए किया गिरफ्तार
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 सहित अन्य धाराओं में कार जप्त
थाना भैरुंदा में आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी अपराध हैं पंजीबद्ध
आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई
विवरण– सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा थाना भैरूंदा में दिनांक 28.07.2024 को पंजीबद्ध अपराध जिसमें आरोपी अर्जुन पंवार द्वारा फरियादी सतेंद्र बघेल जो फुल्की का ठेला लगाता हैं, के साथ अडीबाजी करने वाले आरोपी के खिलाफ तुरंत कठोर कार्य़वाही करने एवं गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को दिनांक 29/07/2024 को आरोपी अर्जुन पंवार पिता राम पंवार उम्र 39 साल निवासी ग्राम सोठिया थाना भैरुंदा की पतारसी के दौरान आरोपी अर्जुन पंवार अपनी कार क्रमांक MP-04-CW-9278 को चलाते हुऐ पाए जाने पर उसे पकड़ा गया जिससे गाड़ी के कागजात मांगे गए जिसने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए एवं आरोपी शराब के नशे में वाहन चलाते हुऐ पाए जाने से आरोपी के कब्जे से उक्त वाहन मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 एवं अन्य धाराओं के तहत विधिवत जप्त की गई। एवं आरोपी से घटना के संबध में पूछताछ की गई जिसने जुर्म स्वीकार करने बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया।
आऱोपी का विवरण – अर्जुन पंवार पिता राम पंवार उम्र 39 साल निवासी ग्राम सोठिया थाना भैरुंदा
जप्त किया गया मश्रुका का विवरणः– कार क्रमांक MP-04-CW-9278
सराहनीय योगदानः– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक धनश्याम दांगी, उनि राजेश यादव, प्रआऱ.दिनेश जाट, प्रआर. धमेंद्र गुर्जर, आर. दीपक जाटव, आर. आनंद, आर. आशीष, महिला आर वैशाली का सराहनीय योगदान रहा है ।