नसरुल्लागंज पुलिस ने अङिबाजी करने वाले आरोपीगण को किया गिरफ्तार
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ 9399172767
आरोपीगण के विरुद्ध पूर्व से भी अपराध पंजीबद्ध होने से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई
विवरण– दिनांक 17.08.24 को फरियादी अक्षय पिता मोकल सिहं निवासी चिचलाय खुर्द ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 17/08/2024 के दोपहर लगभग 13/00 बजे आईटीआई कालोनी रास्ते में मुझे पुराने मंदिर के पास मेरे पुराने परिचित अभिषेक उईके, रोहित उर्फ कल्ला आकाश उईके मिले जो मुझसे बोले की शराब पीने के लिए 1000/- रुपए दे मैंने बोला की मेरे पास नहीं तब आकाश उईके अङीबाजी करते हुए बोला की कल्ला भाई ने 1000/- रुपए मांगे तुझे देने ही पङेगे मैंने रुपए देने से मना किया तो अभिषेक और रोहित उर्फ कल्ला तथा आकाश उईके थप्पङ मुक्को से मारपीट की तीनो बोले कि यदि तूने हमारी थाने में रिपोर्ट किया तो तुझे जान से खत्म कर देगे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध अंतर्गत धारा 296,115(2),119(1),351(3),3
(5) बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही–
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा अङीबाजी करने वाले युवको के खिलाफ कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा द्वारा एक टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम को दिनांक 22/08/2024 को दोनों आरोपीगण 1. आकाश उईके पिता अमर सिहं निवासी गोङी मोहल्ला भैरुंदा 2. अभिषेक पिता हेमराज इक्के निवासी भैरुंदा की तलाश करते उनके निवास स्थान के सामने मिले जिससे पूछताछ किया जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया बाद आरोपिय़ों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेजा गया ।
आऱोपीगण का विवरण
01.आकाश उईके पिता अमर सिहं उम्र 25 साल निवासी गोङी मोहल्ला भैरुंदा
- अभिषेक पिता हेमराज इक्के उम्र 21 साल निवासी भैरुंदा
दोनों आरोपीगण के विरूद्ध पूर्व में मारपीट के अपराध पंजीबद्ध होने से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।