दैनिक कलम मेरी पहचान खबर का असर कुंभराज की मुक्तिधाम में लगाया गया लोहे का गेट
कमलसिंह लोधा गुना ब्यूरो चीफ । कलम मेरी पहचान
गुना: एक बार फिर कलम मेरी पहचान समाचार पत्र की खबर का हुआ असर। कुंभराज की मुक्तिधाम में लोहे का गेट लगाया दरअसल कुंभराज की मुक्तिधाम में मुख्य गेट नहीं होने से आवारा मवेशी आसानी से दाखिल होकर मुक्तिधाम में लगे पेड़ पौधों को चट कर जाते थे अब मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लग जाने से मुक्तिधाम में लगे पेड़ पौधों की सुरक्षा हो सकेगी।
आपको बता दें ये मुक्तिधाम ट्रेचिंग ग्राउंड के पास में है वार्ड 1 से लेकर वार्ड 4 तक और वार्ड नंबर 8 के लोग इस मुक्तिधाम में आते हैं बीते दिनों इस मुक्तिधाम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल प्रखंड कुंभराज,भारत विकास परिषद, युवा मोर्चा मंडल और नगर परिषद के सयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण भी किया गया था लेकीन रोपे गए पौधों की सुरक्षा को लेकर दैनिक कलम मेरी पहचान ने 27 जुलाई को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था क्योकि यहां मुक्तिधाम में मुख्य गेट नहीं होने से अवारा मवेशी आसानी से दाखिल होकर रोपे गए पेड़ पौधों को चट कर जाते थे वहीं लोगो का कहना था मुक्तिधाम में मुख्य द्वार पर एक बड़ा गेट होना चाहिए ताकि मुक्तिधाम व्यवस्थित दिखाई दे
खबर प्रकाशित होने के बाद कुंभराज के मुक्तिधाम में लोहे का गेट लगाया गया आगे भी दैनिक कलम मेरी पहचान जनहित मे खबरें प्रकाशित करता रहेगा।