(दुधली) ग्राम सभा के आयोजन में लोगो की समस्याओं को लेकर हुआ विवाद
अरुण फुलेरिया । कलम मेरी पहचान
दूधली। तराना तहसील के ग्राम पंचायत दुधली में दिनांक 16 अगस्त को ग्राम आमसभा रखी गई। जिसमे सभी पंच, सरपंच उप सरपंच, ग्राम पंचायत मुखिया एवं पंचायत के आम नागरिक उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सरपंच के आतिथ्य में शिकायत करताओ ने अपना अपना प्रस्ताव रखा था। जिसमे वार्ड नं 12 में कच्चा रोड को सीसी निर्माण करवाने हेतु बात रखी गई व लिखित में आवेदन सचिव को दिया गया। साथ ही ग्राम पंचायत के अन्य वार्ड क्रमांको में गंदकी, सीसी रोड, नाली निकास व पानी की समस्याओं को लेकर कई आवेदन प्रस्तुत किए गए व ग्राम पंचायत की देखरेख में अन्य विकास कार्य न होने के कारण ग्रामिणजनो में नाराजगी जताई है
मामले में गर्माहट तब आई जब पूर्व सरपंच व उपसरपंच ने विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछे ? जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा बताया गया की पिछले कार्यकाल की समस्याओं का समाधान क्यू नही हुआ? को लेकर मामला गर्म हो गया और अपने अपने कार्यकाल बताने लगे की हमने क्या किया?
इसी बीच आवेदन कर्ताओं ने तीखी बहस के साथ अपनी अपनी समस्याएं बताई व उनके निराकरण का उपाय मांगा । इसी के तहत सभी की चिल्लाहटो के कारण पूरी सभा भंग हो गई जिसमे लोगो की नाराजगी बनी रही व ग्राम पंचायत सरपंच सचिव पर गंभीर आरोप लगाए गए।
इनका कहना उपसरपंच जलील खां का कहना है मेरा नाम 15 अगस्त राष्ट्रीय ध्वज पर सरपंच द्वारा कटवा दिया गया था और पंचायत द्वारा ट्यूबबेल लगाया उसे सरपंच निजी बता रहे
ग्रामवासी कमलसिंह का कहना है की वार्ड नं 12 में अभी तक सीसी निर्माण नही करवाया गया। जिससे बारिश में निकलने पर काफी समस्या आती है
ग्रामवासी शिवलाल का कहना है की कई वर्षो से मेरे घर के सामने नाली नही बनी जिससे नाली का पानी हमारे घर में घुस रहा व लगातार वाहनों को निकलने में समस्या आती है
ग्रामवासी व अन्य ग्रामवासियों का कहना है की हमे इतने वर्षो तक प्रधान मंत्री आवास का लाभ नहीं मिला
इन सभी शिकायत कर्ताओं की समस्याओं को लेकर सरपंच द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।