Blog
थाना जावर में दिनांक 13/04/2024 फरि रोशनी मालवीय पिता संतोष मालवीय निवासी मेहतवाड़ा ने अपने भाई गौरव मालवीय उम्र 17 साल 6 माह की गुम होने की रिपोर्ट की थी
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
।जिस पर थाना जावर में अप क्र 121/2024 धारा 363 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया। गुम इंसान को जगह जगह तलाश किया गया ।जो नही मिला जिसकी पतारसी एवम सूचना हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा 2000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसे मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29/09/2024 को जावर जोड़ से दस्तयाब किया गया। गुम इंसान गौरव को फरि रोशनी पिता संतोष मालवीय नि मेहतवाड़ा थाना जावर के सुपुर्द किया गया है।
सराहनीय कार्य:-
उक्त प्रकरण में एस आई सुशील पांडे, आर 454 बलराम, आर 278 पवन आर देवेंद्र के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।