Blog
ताश खेलने की बात को लेकर चाचा ने भतीजा पर किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
कमल लोधा। कलम मेरी पहचान
गुना: जिले के कुंभराज थाना अंतर्गत चाचा ने भतीजे पर जानलेवा हमला करने का समाचार है मिली जानकारी अनुसार फरियादी विशाल पुत्र सागर सिंह मीना उम्र 28 साल निवासी मूडियाखेडा ने हमराह अपने बडे भाई लल्लू मीना ने थाना में बताया कि बीती शाम करीब 06 बजे की बात होगी मैं अपने घर पर था कि मेरा चाचा रमेश मीना आया और मुझसे कहने लगा कि तुने मेरे घरवालो को ताश खेलने की बात क्यो बताई तो मैने कहा की मैं क्यो बताऊंगा इसी बात पर से मेरे चाचा रमेश मुझे बुरी बुरी गालिया देने लगा मैने गाली देने के मना की तो चाचा रमेश ने मेरे फर्सी की मार दी जिससे मुझे चोट आई है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है