जल जीवन मिशन मप्र जल निगम परियोजना किर्यान्वन इकाई सीहोर की सहायक संस्था साईंराम टेक्नो मैनेजमेंट सोल्यूशन्स संस्थाके द्वारा जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
सीहोर ।
मध्यप्रदेश जल निगम की सीहोर ईकाई की सहायक संस्था साईराम टेक्नो मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रा.लि.द्वारा आष्टा रानीपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सीहोर में आयोजित की गई। कार्यशाला में विधायक सुदेश राय, विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर तथा जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने सम्बोधित किया। आष्टा रानीपुरा समूह जलप्रदाय योजना अन्तर्गत कुल 721 गांव शामिल है। जिसमें जल निगम द्वारा 492 गावों तथा पीएचई द्वारा 229 गावों में जल प्रदाय किया जाना है। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि इस योजना के लिए मै पूर्व से ही प्रयासरत रहा हूं कईबार पूर्व सीएम एवं वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की है और योजना के क्रियान्वयन तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शुद्व पेयजल उपलब्ध हो सके इसका प्रयास करता रहा हूं। जल निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा योजना के तहत अच्छा कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणजनों को आसानी से पेयजल उपल्ब्ध हो पायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर आष्टा क्षेत्र के गांवों में पेयजल के लिए अथक प्रयासरत हे। इस अवसर पर आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने कहा कि यह सरकार का बहुत हि महत्वकांक्षी योजना है। इस परियोजना के मध्यम से घर-घर पेयजल पंहुचाने का तेजी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के कार्य तेजी से हो रहे है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने एवं योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जल निगम द्वारा योजना में सम्मिलित गांवों में स्वच्छ पेयजल प्रदाय करने के उददेश के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला सीहोर में आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी योजना है इसके तहत जिले के गांवों में स्वच्छ पेयजन उपलब्ध कराना कठिन कार्य है। इस योजना के तहत गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने में अधिक व्यय होता है लेकिन हमे ग्रामीणजनों से न्यूतम राशि लेकर इसके रखराख समय पर करते रहना है ताकि योजना के तहत पेयजल निरन्तर उपजब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रसाशन एवं निगम की आई एस ए की टीम साईंराम टेक्नो मैनेजमेंट सोल्यूशन्स के प्रयासों से ही गांवों में पेयजल उपलब्ध कराना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि हम सबको गांवों में जन जागरूकता के तहत यह बताये कि पानी का दुरुपयोग नहीं हो। यह योजना के तहत जनता से 60 रुपए से ₹100 तक लेना हैं। इसमें न्यूनतम चार्ज लेना होगा हमें अभी से माहौल बनाना होगा। कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेन्द्र सिंह मेवाडा, जल निगम के जीएम प्रवीण सक्सेना, पीएचई के कार्यपालन यंत्री प्रदीप सक्सेना, एसडीएम तन्मय वर्मा, शिवानी मिश्रा सीईओ इछावर, नविता बघेल सीईओ सीहोर, डीएसपी विजय अंघोरे सीहोर, तहसीलदार आष्टा पंकज पवैया, इछावर तहसीलदार ऋतु भार्गव, प्रबंधक डॉ. मनेंद्र कटियार, साँईराम टेक्नो मैनेजमेंट सोल्यूशन्स से पायल कावड़े, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र इंजीनियर, शंकर पटेल, एवं जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर जायसवाल, समाजसेवी बलवान सिंह ठाकुर तथा जल निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।