जल जीवन मिशन की पाइप लाइन बिछाई और सड़क बर्बाद कर दी, छिंदवाड़ा जिले के अंबाड़ी गांव में ऐसे हो गए हालात
बिछुआ। कलम मेरी पहचान
आपको बता दें कि विकास खंड बिछुआ के ग्राम अंबाड़ी में जल जीवन मिशन से संबंधित कर्मचारी ठेकेदार की लापरवाही ने सबसे बड़ी मुसीबत अंबाडी गांव में खड़ी कर दी। यहां के लोगों का अपने गांव की सड़क, गली में निकालना मुश्किल हो गया है। रानी दुर्गावती चौक के सामने हैंडपंप के सामने वाली पूरी सड़क मोटी परत वाली कीचड़ से सनी हुई है, और इस समस्या के जिम्मेदार भी जल जीवन मिशन योजना के संबंधित अधिकारी एवं इंजीनियर की लापरवाही हैं। जो की पाइप लाइन को बिछवाने में और घर-घर नल देने में लगभग एक वर्ष होने लगे इसके बाद भी कार्य को पूरा नहीं किया गया।
अंबाड़ी गांव में केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत लाखों रुपए की पानी टंकी बनाई जानी है, जिसका कार्य भी अभी तक शुरू नहीं किया गया । उसी टंकी से घर-घर में पानी आपूर्ति के लिए हाल ही में गांव की सड़क के किनारों को जेसीबी से खोदकर पाइपलाइन बिछाया गया है, लेकिन गड्ढा खोदने और पाइपलाइन बिछाने के बाद संबंधित कर्मचारी एवं इंजीनियर ने लापरवही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जेसीबी द्वारा खोदी गई सड़क को अभी तक नहीं बनाया गया। जिससे सड़क भी किनारे से टूटने लगी,जिसका परिणाम वर्तमान में आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
पाइपलाइन के लिए गड्डा खोदा और उसमे पाइप भी बिछा दी, लेकिन जब गड्डों को भरने की पारी आई तो शॉर्टकट में निपटा दिया। मतलब गड्ढा खोदने के दौरान जितनी मिट्टी बाहर निकाली गई, उस पूरी मिट्टी से गड्डा नहीं भरा गया। अगर अनुमान लगाएं तो 30 प्रतिशत मिट्टी बाहर रह गई, जो पूरी सड़क में फैल गई। यही मिट्टी पिछले दो हफ़्ते से हो रही बारिश के पानी में भीगकर कीचड़ में तब्दील हो गई है। जिससे गांव के ग्रामीणों को इस मार्ग से चलने पर आए दिन दुर्घटना हो रही है। कई लोगों की मोटरसाइकिल गिर कर फिसल जाती है जिससे दुर्घटना लगातार हो रही है। इसके बाद भी संबंधित अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं जो की बारिश के पहले ही यहां कार्य को पूरा कर दिया होता तो अच्छा रहता। अब देखना यहां है की खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी कितना संज्ञान में लेते हैं । या ऐसे ही दुर्घटना का शिकार होते रहेंगे ग्रामीण।