वित्त

जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आरबीआई (RBI) कहता है—- जानकर बनिए ,सतर्क रहिए !

सुवासरा कलम मेरी पहचान (नि प्र ) भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग  एवं स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन के माध्यम से  दिनांक 07 /10/2024 को राधिका होटल परिसर  में “जमाकर्ता एवं शिक्षा जागरूकता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मास्टर ट्रेनर नीरज थोरात द्वारा बहुत ही रोचक व बेहतरीन तरीके से की गई । आपके द्वारा कई प्रेरक प्रसंग व मानवीय उदाहरणों द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों को पहुंचाने का सफलतम प्रयास किया गया ।

आपके द्वारा बैंकिंग, पेंशन, शिक्षा आदि विषयों पर गंभीरतापूर्वक प्रकाश डाला गया । सभी ने भी सक्रिय सहभागिता का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया । इसके पश्चात मास्टर ट्रेनर समीर मिश्रा ने फ्रॉड (धोखाधड़ी ) कैसे -कैसे तरीके से हो रही है, पावर पॉइंट के माध्यम से  बेहतरीन तरीके से समझाया । हम इन होने वाले फ्रॉड(धोखाधड़ी ) से कैसे बचें ,हमें कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया गया ।”  साइबर अटेक व साइबर अरेस्ट ”  क्या और कैसे होता कार्यक्रम में विस्तारपूर्वक  बताया गया । जमाकर्ता एवं शिक्षा जागरूकता” कार्यक्रम  की विस्तार से जानकारिया बताई गई । आरबीआई (RBI) कहता है “जानकर बनिए,सतर्क रहिए “। सभी ने रोचक ढंग से कार्यक्रम को समझा और सुनिश्चित किया कि वे प्राप्त जानकारी को अन्य लोगों तक जरूर साझा करेंगे।  वीडियो और ऑडियो प्रस्तुति ने कार्यक्रम को अधिक आकर्षक बना दिया। स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया । संस्था स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन विगत कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। संस्था स्पर्श वेलफेयर सोसायटी के द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।

Kalam Meri Pehchan

दैनिक कलम मेरी पहचान हिंदी समाचार पत्र एवं KMP NEWS CHANNEL Cont. 7879945950, 62617 49043 Email - kalammeripehchan24@gmail.com Web : - kalammeripehchan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button