Blog

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ 9399172767

थाना अहमदपुर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, घटना में प्रयुक्त कार एवं चोरी गया मशरूका आरोपियो से किया बरामद

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ फरार आरोपी, स्थाई वारंटी, गुंडा बदमाश अवैध शस्त्रों एवं अवैध रूप से शराब का विक्रय करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे । जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना अहमदपुर अविनाश भोपले के नेतृत्व में अहमदपुर पुलिस टीम ने दो चोरी घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

घटना क्रम- 1 फरियादी राधेश्याम मेवाडा ग्राम पीलूखेडी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 04/10/2024 को शाम को 07.00 बजे मैंने अपने मकान में ताला लगा कर अपने घर ग्राम पीलूखेडी आ गया था । दिनांक 05/10/2024 को सुबह करीब 06.30 बजे जाकर देखा तो मेरे खेत पर बने मकान का ताला टुटा हुआ है। जिस के हाल में रखी सोयाबीन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये ।

घटना क्रम – 2 फरियादी राशिद अली ग्राम छतरी ने थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 04/10/2024 को मेरे बालक ने अपनी साइकिल घर की दीवार से टीका कर रख दी थी। खाना खा पीकर हम परिवार के सभी लोग करीब 11.00 रात को सो गए थे। सुबह 06.00 बजे करीब मैंने उठ कर देखा की बालक ने साइकिल जिस जगह रखी थी वहाँ नहीं मिली मैंने कोई अज्ञात चोर रात्री में चोरी कर ले गये

  वरिष्ठ अधिकारी गण से प्राप्त दिशा निर्देशन में क्षेत्र में हुई चोरी एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सूचना एकत्रित की जा रही थी  जिसमें थाना अहमदपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । पुलिस द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के संबंध में सभी तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर आरोपियों की तलाश जारी की जिस पर घटना दिनांक 04/10/2024 को अहमदपुर क्षेत्र के ग्राम छतरी एवं पीलूखेङी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिह्नित कर घटना में प्रयुक्त कार का पता किया बाद घटना में प्रयुक्त कार को आरोपी साजिद एवं हबीब निवासी भोपाल से बरामद कि गई  एवं आरोपियो गणो से चोरी गया मशरूका बरामद कर जप्त  किया गया । आरोपियों से पूछताछ पर घटना में  सन्लिप्त अन्य 02 आरोपियों के संबंध में तथ्य सामने आये जिनकी की तलाश की जारी है । गिरोह के आपराधिक रिकार्ड थाना कोहेफिजा , थाना जहागीराबाद जिला भोपाल , थाना हनुमानताल जिला जबलपुर से प्राप्त हुये । आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में और जानकारी एकत्रित की जा रही है । आरोपियों को गिरफ्तार करने के उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ से उन्हें रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया 

जप्तशुदा मशरूका – 1. शिफ्ट कार क्रमांक MP04ZJ5909 ( घटना में प्रयुक्त ) 2. चोरी गई हैविट कंपनी वायसिकल
3 चोरी गया सोयाबीन
नाम आरोपी- 1. हबीब पिता अजीज खाँ 44 साल निवासी चारखम्बा जबलपुर हाल दशमेर नगर अशोका गार्डन भोपाल
2. मोहम्मद शाजिद पिता मोहम्मद हसीब खा 39 साल निवासी जहांगीराबाद भोपाल
आपराधिक रिकार्ड
हबीब पिता अजीज खाँ 44 साल निवासी चारखम्बा जबलपुर हाल दशमेर नगर अशोका गार्डन भोपाल
क्र अप क्र धारा थाना जिला
01 455/2020 120बी , 489ए, 489बी, 489सी, भादवि कोहेफिजा भोपाल
02 218/2024 331(4), 305( ए) बीएनएस अहमदपुपर सीहोर
03 220/2024 303(2) बीएनएस अहमदपुपर सीहोर

आपराधिक रिकार्ड
मोहम्मद शाजिद पिता मोहम्मद हसीब खा 39 साल निवासी जहांगीराबाद भोपाल
क्र अप क्र धारा थाना जिला
01 515/2010 13 जुआ एक्ट जहागीराबाद भोपाल
02 637/2014 13 जुआ एक्ट जहागीराबाद भोपाल
03 218/2024 331(4), 305( ए) बीएनएस अहमदपुपर सीहोर
04 220/2024 303(2) बीएनएस अहमदपुपर सीहोर

सराहनीय योगदानः- उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर, , प्रधान आरक्षक 267 मोहन गोलिया, प्रधान आरक्षक 597 राजेश,प्रधान आरक्षक सुशील ( सायबर सेल सीहोर ) आरक्षक 694 वीरेन्द्र सिह, आरक्षक 81 राजाबाबू, आरक्षक 533 फरीद, आरक्षक 515 भगवान सिह , आरक्षक 783 दीपक , महिला आरक्षक 251 प्रीति, सैनिक 184 कुमेर सिह , सैनिक 309 कृष्णपाल की सराहनीय काम रहा है ।

अनीस खान

नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ (कलम मेरी पहचान मीडिया ग्रुप) 9399172767

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button