ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित
नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
दिनांक 18 जुलाई 2024 को पुलिस लाइन सीहोर में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी , अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्रीमती मानसी अवस्थी (ज़िला पुलिस धृति संरक्षक) मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान कैंप में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया जिस्मे चित्रकला, नृत्य, मैथ्स कक्षा, यातायात नियम कक्षा, बैडमिंटन, फुटबॉल, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, कराटे, मार्शल आर्ट , आत्मरक्षा, कला और शिल्प, गायन जैसे विभिन्न कलाएं सिखाई गई .
कैंप के दौरान पुलिस परिवार के बच्चों को थाना भ्रमण कराया गया जिनमें बच्चों को पुलिस थाने की कार्य प्रणाली बताई गई, बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया गया, कुछ जरूरी हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए गए.
अस्पताल भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को सीपीआर कैसे दिया जाए वह सिखाया गया तथा अस्पताल के विभिन्न विभागों से उनका परिचय करवाया गया .
न्यायालय भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को माननीय न्यायाधीश तथा वकीलों से मिलवाया गया और न्यायालय की क्या कार्य प्रणाली है उससे बच्चों का परिचय करवाया गया.
भोपाल जनजातीय संग्रहालय, राज्य संग्रहालय एवं विज्ञान केंद्र भोपाल भ्रमण करवाया गया.
इस दौरान विविध प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिनके विजेताओं को उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में समर कैंप के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई .
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर ने बच्चों को यह अश्वासन दिया कि आगे आने वाले सालो में और बेहतर से बेहतर ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह सुनकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा बच्चों के अच्छे भविष्य की मंगल कामना की गई तथा पुलिस परिवार के सभी बच्चों को बड़ चढ़कर समर कैंप में हिस्सा लेने के लिए बधाईयां दी.
विशेष अतिथि श्रीमती मानसी अवस्थी ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम को देखकर भाव विभोर हो गई तथा सभी बच्चों को समर कैंप में शामिल होने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन दिया, साथ ही साथ प्रत्येक बच्चों को उपहा प्रदान किया गया।
पुलिस परिवार के वह बच्चे जिन्होंने अपनी कक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त किये उन्हें श्रीमती मानसी अवस्थी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा उन्हें बधाई दी गइ.
इस अवसर पर पुलिस लाइन में रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेन्द्र सिंह यादव, सूबेदार बृजमोहन धाकड़ , सूबेदार प्राची राजपूत , सूबेदार अजय , उपनिरीक्षक राहुल वास्तव, सहायक उपनिरीक्षक धन सिंह भाटी सहित पुलिस लाइन कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।