गोपालपुर पुलिस द्वारा किसान के कुएँ से सिचाई मोटर चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफासआरोपी गिरफ्तार
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को पकडने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्ग दर्शन मे एवं थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी का माल बरामद कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व घटना में उपयोग की गयी मोटर सायकल भी जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
फरियादी गंभीर पिता बलराम जाट उम्र 37 साल निवासी सीगांव ने थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट किया कि उसके इटारसी रोड़ स्थित खेत के कुएँ से CRI कंपनी की ओपन वेल मोटर 7.5 एचपी की मोटर को कोई अज्ञात चोर रात के समय चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुध्द चोरी की धाराओ में मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही- थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी धरपकड हेतु पुलिस टीम गठित की गयी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो की तलाश शुरु की गई व मुखबिर लगाये गये एवं सीसीटीव्ही व तकनीकी सहायता ली गई। मुखबिर सूचना पर संदेह के आधार पर 1. मनीष पिता ग्यारसीराम उईके जाति गोंड उम्र 21 साल निवासी किशनपुर हाल सीगाँव, 2. राजेन्द्र उर्फ राज पिता जयनारायण उईके उम्र 20 साल निवासी किशनपुर हाल सीगाँव, 3. मनोज उर्फ अनुज पिता मोहन धुर्वे जाति गोंड उम्र 20 साल निवासी जाति गोंड किशनपुर हाल डोभा, 4. लोकेश पिता रामरज सरयाम जाति गोंड उम्र 22 साल निवासी किशनपुर हाल डोभा से पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपीगण से चोरी गयी CRI कंपनी की 7.5 एचपी की ओपन वेल मोटर व घटना में प्रयुक्त एक पेशन मोटर सायकल को जप्त किया व सभी आरोपीगयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया। जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपीयो को जेल भेज दिया गया।
नाम आरोपीगणः– 1. मनीष पिता ग्यारसीराम उईके जाति गोंड उम्र 21 साल निवासी किशनपुर हाल सीगाँव 2. राजेन्द्र उर्फ राज पिता जयनाराय उईके उम्र 20 साल निवासी किशनपुर हाल सीगाँव,
- मनोज उर्फ अनुज पिता मोहन धुर्वे जाति गोंड उम्र 20 साल निवासी जाति गोंड किशनपुर हाल डोभा, 4. लोकेश पिता रामरज सरयाम जाति गोंड उम्र 22 साल निवासी किशनपुर हाल डोभा
सहरानीय योगदान:- थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. महेन्द्र सिंह गौड़, सउनि विजय यादव, आर. संजय राजपुत, आर. विशाल सिंह तोमर, आर. प्रकाश नरें, आर. विकास सिंह तोमर, आर. रविन्द्र मैहर का सराहनीय योगदान रहा है।