Blog
कोलार बांध के गेट खोले जाने की सूचना
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
कोलार परियोजना अंतर्गत कोलार बांध वीरपुर का जलस्तर बढकर 458.42 मीटर हो गया है तथा जलस्तर में लगातार बढोतरी हो रही है। कोलार नहर संभाग की कार्यपालन यंत्री सुश्री हर्षा जैनवाल ने जानकारी दी कि कोलार बांध का लेवल 458.70 मीटर होने के बाद किसी भी समय बांध के गेट खोले जा सकते हैं। साथ ही आमजन को सूचित किया गया है कि कोलार नदी से प्रभावित होने वाले तटीय क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधियां न करें तथा सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।