Blog
कोलार बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ 9399172767
आज दिनांक 25/08/2024 को प्रातः 8 बजे कोलार बांध वीरपुर का जलस्तर. 460.80 मी. है और बांध के Catchment में बारिश हो रही है जिससे बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। अतः कोलार बांध के गेेट कभी भी खोले जा सकते है। पानी की आवक को देखते हुए पानी की निकासी की जावेगी।
अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कोलार नदी से प्रभावित होने वाले दोनो तटीय क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधियां न करें । जनता को सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्थित करने हेतु प्रशासन से अनुरोध है ।
(हर्षा जैनवाल)
कार्यपालन यंत्री,
कोलार नहर संभाग,
भैरूंदा जिला-सीहोर (म0प्र0)