Blog
कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े नकबजन
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
दैनिक कलम मेरी पहचान 9399172767
करीबन 2.50 लाख का मशरूका बरामद
दिनांक 13.7.24 को फरियादी गेंदालाल व्यास निवासी आर मोहल्ला द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया कि वह निजी कार्य से अपने परिवार के साथ बाहर गया था अगले दिन जब घर पर वापस आया तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था तलाश करने पर पता चला कि घर से नगदी जेवरात ,टीवी समेत करीब 2.50 लाख रुपए का सामान कोई अज्ञात चोर छत के रास्ते से आकर चोरी कर ले गया है मामले की गंभीरता से लेते हुए रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया दौरान विवेचना टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिरों से चर्चा कर घटना का पता लगाने हेतु का पाबंद किया गया मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति चोरी का सामान बेचने की चर्चा कर रहे हैं मुखबिर की सूचना की गंभीरता को लेते हुए तस्दीक हेतु शुभम लश्करी पिता जगदीश लश्करी उम्र 30 साल निवासी कुमार मोहल्ला गंज व मनीष सेन पिता जितेंद्र सेन उमर 23 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला गंज को पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त दिनांक को गेंदालाल व्यास के मकान की छत की टीन हटाकर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं एक 32 इंच सोनी कम्पनी की टीवी चोरी करना बताया जिनके पास से सोने चांदी के जेवरात व 32 इंच सोनी कंपनी की टीवी कुल कीमती 2.50 लाख रुपए का सामान जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
*सराहनीय भूमिका* निरीक्षक गिरीश दुबे ,उप निरीक्षक मनोज मालवीय, प्रधान आरक्षक पंकज यादव प्रधान, प आरक्षक महेंद्र रैदास की रही। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा और आरक्षक चंद्रभान सेन आरक्षक तेज सिंह की विशेष भूमिका रही।