कीर समाज सेवा संगठन मध्यप्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ 9399172767
उमंग पैलेस गार्डन में रखा गया ।बैठक में सामाजिक सुधार युवाओं को नशे से दूर रहना ,शिक्षा ,एवं समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करना ।समाज विकास पर विस्तार से चर्चा हुई ।मा पूरी बाई कीर समाज बोर्ड के अध्यक्ष श्री गया प्रसाद जी ने समाज के कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही ।कीर समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल सिंह बनिया जी ने भी अपने विचार रखें और समाज विकास एवं समाज उत्थान की बात कही पूर्व अध्यक्ष श्री भागीरथ प्रसाद दायमा सहित समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने समाज विकास के बारे में अपनी अपनी बात रखी ।प्रदेश सचिव श्री ललित कीर द्वारा बार्षिक कार्ययोजना को विस्तार से बताया गया ।श्री मोर सिंह कीर,श्री हरिद्वार कीर श्री प्रदीप जी शिक्षक श्री निर्भय कीर श्री मनीष कीर श्री देवनारायण श्री नन्दलाल कीर श्री रमेश दायमा श्री भगवत कीर श्री सतीश कीर सहित सभी कार्यकर्ताओ में अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन श्री भीम सिंह कीर द्वारा किया गया ।