कलेक्टर महोदय प्रवीण सिंह की अभिनव पहल आयल बोल को बनाकर हथियार मलेरिया डेंगू को भगाएंगे चलाया गया अभियान
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान
कलेक्टर सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को समस्त ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में प्रातः 10:00 बजे से अभियान के रूप में प्रारंभ किया जाएगा तथा 15 दिवस पश्चात इस प्रक्रिया को पुनः दोहराया जाएगा ग्राम पंचायत तथा नगरी निकायों का अमला आयल बोल का निर्माण कर ठहरे हुए पानी में डाला जाएगा,
कलेक्टर सिंह ने बताया कि वर्षा काल में मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए एवं मच्छरों की बढ़ती संख्या को नियंत्रण हेतु जले हुए तेल मोटर ऑइल से निर्मित गेंद बनाई जाती है यह बोल लकड़ी के बुरादे को सूती कपड़े में लपेटकर और फिर जले हुए तेल में भिगोकर बनाई जाती है इस बाल को जहां भी पानी भरा हुआ हो जैसे गड्ढे में नाले में खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लंबे समय तक न हो सके वहां पर फेंका जाता है
इसी आदेश को लेकर नगर परिषद सीएमओ साहब ने एक टीम गठित की और इस टीम के माध्यम से आज नगर भेरूंदा में भी पुराने आयल और पुराने सूती कपड़े एवं बुरादे से बनाई गई 400 बॉल जिसको भेरूंदा के सभी 15 वार्डों में डाला गया जहां पर भी पानी भराव पाया गया वहां पर आयल बोल को डाला गया जिसमें अपने-अपने सभी वार्डों में पार्षद महोदय एवं वार्ड वासी और नगर परिषद के कर्मचारी ने मिलकर यह कार्य को किया इसी पहल में नगर परिषद अध्यक्ष महोदय मारुति शिशिर उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा रितेश मकवाना वार्ड पार्षद श्रीमती सरोज कैलाश धावरे जी, नितेश पेठारी जी, श्रीमती रितु महेंद्र परिहार जी, ओमप्रकाश पवार शुभम गौड़ श्रीमती शबाना अंजुम समीम खान श्रीमती नीता मुकेश अग्रवाल मोहम्मद अशफाक मंसूरी मेहरबान सिंह सराठे श्रीमती विद्या राजेश पवार श्रीमती इंदु नितिन मालवीय जी, गौरव शर्मा जी, महेंद्र गोलू जाट जी, और मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे जी, और सभी नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे