कचरा प्रथक्तिकरण व संवहनीय स्वच्छता अभियान
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
9399172767
भेरूंदा, शासन के आदेश अनुसार चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा जो की हर दिन नए-नए अभियान चलाकर स्वच्छता के बारे में जन जागरूकता फैलाया जा रहा है जिसमें आज नगर परिषद भेरूंदा के वार्ड क्रमांक 1 सुभाष कॉलोनी
एवं वार्ड क्रमांक 06 मुस्लिम मोहल्ला में कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया गया और उसी के साथ कचरा प्रथक्तिकरण का अभियान भी चलाया गया साथ ही लोगों को समझाइश भी दी गई जिसमें वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कैलाश धावरे जी द्वारा वार्ड के लोगों को जागरूक किया गया एवं गीला सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए समझाया गया और इसी के साथ वार्ड क्रमांक 06 में शमीम भाई द्वारा वार्ड के लोगों को जागरूक किया गया एवं गीला सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए समझाया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
कैलाश धावरे पार्षद प्रतिनिधि, शमीम भाई पार्षद प्रतिनिधि, स्वच्छता प्रभारी अशरफ खान, वार्ड प्रभारी सईद खान, लक्ष्मी नारायण पवार, वार्ड प्रभारी सहायक मुशर्रफ़ खान, नदीम खान, सफाई प्रभारी पंकज कांचले, एवं एनजीओ से राहुल सोलंकी, सभी वार्ड वासी उपस्थित रहे।