Blog
एक पौधा मां के नाम
नसरुल्लागंज से पत्रकार अनीस खांन मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान
सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह के आवाहन पर नगर भैरुंदा मैं एक पौधा मां के नाम के तहत 12 जुलाई समय 10:00 बजे दिन शुक्रवार को सीहोर रोड के डिवाइडर पर 300 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में समस्त स्कूल के बच्चे समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी नगर परिषद अध्यक्ष महोदय एवं पार्षद महोदय नगर के सम्माननीय नागरिक समस्त पत्रकार साथी सादर आमंत्रित हैं
नोट-
इस कार्यक्रम में समस्त उपस्थित व्यक्ति स्कूल बच्चे से निवेदन है की आप अपनी माता श्री जी को भी जरूर लाने की कोशिश करें। क्योंकि इस कार्यक्रम का नाम ही एक पौधा मां के नाम है
🌱🌳🌴🪴
इस कार्यक्रम के आयोजक माता श्री आप हम सब सभी