न्यूज़

आरटीओ ऑफिस में पदस्थ गार्ड ने आम नागरिकों से की बदसलूकी

रायगढ़..अपनी उल जलूल हरकतों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जिला परिवहन कार्यालय रायगढ़ में आज पुनः एक ऐसी घटना घटी जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में नए परिवहन अधिकारी आज पदभार ग्रहण करने आ रहे है कहकर परिवहन कार्यालय के बाहर अपना काम लेकर आए शहर और जिले के आम लोगों से यहां पदस्थ सुरक्षा कर्मी ने जिसका नाम पी लहरे बताया जा रहा है ने अभद्र व्यवहार करते हुए,उनके हाथ पकड़ कर बाहर ढकेलने लगा। लोगों के द्वारा कारण पूछे जाने पर वह न केवल उनके साथ बदतमीजी करने लगा बल्कि नए साहब आ रहे है तुम सब बाहर निकलो यहां भीड़ नही करना है। लोगों के बीच जिला परिवहन अधिकारी से किसी समाचार के संबंध में बाइट लेने गए पत्रकार से भी गार्ड भीड़ गया। हालाकि पूरे घटना क्रम की रिकार्डिंग पत्रकार ने अपने मोबाइल पर कर लिया है। जिसे लेकर वह नव पदस्थ जिला परिवहन अधिकारी को दिखाकर सवाल करने की तैयारी में है.

क्या आम जनता को रायगढ़ आरटीओ जाना महंगा पढ़ सकता है

​ 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button