CTI का ऐलान दिल्ली में खुले रहेंगे सभी 700 बाजार
दिल्ली। भारत बंद के मद्देनजर देश में क्या-क्या बंद रहेगा या क्या-क्या खुला रहेगा. इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है. लेकिन बंद के मद्देनजर कई जगहों पर सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रभावित हो सकती है. एंबुलेंस, हॉस्पिटल और चिकित्सा सेवाओं सहित इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी. सरकारी दफ्तर, बैंक, पेट्रोल पंप , स्कूल और कॉलेज में सामान्य रूप से काम-काज होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंद के आह्वान के बावजूद सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवाएं चालू रहेंग ।
सुप्रीम कोर्ट के कोटे के भीतर कोटे से जुड़े फैसले को लेकर बुधवार को भारत बंद है. इस बंद का व्यापक असर झारखंड के गिरिडीह में देखा जा रहा है. सुबह से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर गए. वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. गिरिडीह बस स्टैंड से लंबी दूरी की चलने वाली गाड़ियां नहीं खुली. इसकी वजह से यात्रियों को वापस लौटना पड़ा है. भारत बंद की वजह से राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज बंद हैं. इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. इसके अलावा आज कोचिंग संस्थानों से लेकर आंगनबाड़ी और लाइबेरी भी बंद रहेंगे. लेकिन सरकारी शिक्षकों और कार्मिकों का संस्थान में मौजूद रहने जरूरी होगा. भारत बंद के ऐलान को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य ने आदेश जारी किए हैं.
क्या भारत बंद के कारण बैंकों में काम नहीं होगा?
21 अगस्त, 2024 को देशभर में बैंक शाखाएं खुली रहेंगी। वैसे विरोध प्रदर्शन के आयोजकों ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया है।
क्या डाकघरों में होगा नियमित काम?
सरकारी भवन, डाकघर, बैंक, स्कूल, कॉलेज और गैस स्टेशन सामान्य रूप से चलने की उम्मीद है। इसके अलावा चिकित्सा सुविधाएं, पेयजल आपूर्ति, रेल सेवाएं, सार्वजनिक परिवहन और बिजली आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाएं भी बिना किसी व्यवधान के जारी रहेंगी।
अगली बार बैंक कब बंद रहेंगे?
सप्ताहांत के अलावा, गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती के अवसर पर 26 अगस्त सोमवार को बैंक बंद रहेंगे।
क्या शेयर बाजार खुलेंगे?
शेयर बाजार बुधवार को खुले रहेंगे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से इस बाबत अलग से कोई सूचना नहीं दी गई है। इसका मतलब है कि शेयर बाजार आम दिनों की तरह काम करेंगे। इस दौरान ट्रेडिंग गतिविधियों पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं होगा।