आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या में”बैंकर्स क्लब( रिटायर्ड) के बैनर तले एक सम्मान समारोह आयोजित किया!
रायगढ़।आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय”सीजन फोर”होटल के सभागार में बैंकर्स क्लब( रिटायर्ड) के बैनर तले एवं पंजाब नेशनल बैंक,रायगढ़ शाखा द्वारा आंशिक प्रायोजित,एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया…
समारोह में विगत दिनों प्रदुषण के खिलाफ क्लब द्वारा आयोजित स्थानीय कन्या महाविद्यालय के छात्राओं के पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा सभी प्रतियोगी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।तदोपरांत श्रीमती पूनम पांडे,प्राचार्या,भवानी शंकर षडंगी महाविद्यालय,सुश्री अनीशा,राष्टपति पुरस्कार प्राप्त छात्रा,
सुश्री संतोषी यादव,संचालक,विकलांग आश्रम,कोसमनारा,बिहान प्रोजेक्ट रिसोर्स परसन सर्वश्रीमती किरण पटेल,बसंता बेहरा,मंजु रात्रे एवं रितु बंजारे का शाल,स्मृति चिन्ह,पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार से किया गया..