अहमदपुर पुलिस ने 11 जुआरियों को दबोचा
नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान म.प्र.ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान 9399172767
अहमदपुर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जुआरियों की फड पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए 11 जुआरियो को दबोचा
अहमदपुर पुलिस ने दो टीम बनाकर एक साथ दी दो स्थानो पर दबिश
श्री मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो मे संलिप्त अपराधियों की धरपकड एव जुआरियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु लगातार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों/चौकी प्रभारीयो को समय –समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे । इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग / अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर शुश्री पूजा शर्मा मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अहमदपुर उनि अविनाश भोपले की पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुल 11 जुआऱियो को पकङने में मिली बडी सफलता
थाना प्रभारी अहमदपुर उनि अविनाश भोपले ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कलारी के पीछे ग्राम बरखेङा हसन के पास कुछ लोग अवैध रुप से हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है। मुखबिर सुचना पर हमराह बल को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान कलारी के पास ग्राम बरखेङा पहुचे तो देखा कि 06 व्यक्ति एक स्थान पर एव 05 व्यक्ति उस स्थान से 10 मीटर दुरी पर बैठकर हार जीत का दाव लगा कर अवैध रुप से जुआ खेल रहे थे। दोनों स्थान की फड पर एक साथ दबिश हेतु हमराह बल मे से दो टीम बनाई गई एक टीम में सउनि सुरेन्द्र सिह, आरक्षक 491 राधेश्याम सैनिक 288 जयराज सैनिक 309 कृष्णपाल सिह सैनिक 397 बलराम को रखा एव जिस स्थान पर 05 व्यक्ति बैठकर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे उस स्थान पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया एव जिस स्थान पर 06 लोग बैठकर हार जीत से अवैध रुप से जुआ खेल रहे थे उस स्थान से कुछ दुरी दूसरी टीम दबिश जिसमे सउनि नारायण सिह मीणा प्रआर 267 मोहन गोलिया आर 437 निखिल आर 81 राजाबाबू सैनिक 390 राहुल सैनिक 267 धर्मेन्द्र सिह द्वारा दबिस दी गई । टीम 01 एव टीम 02 द्वारा एक साथ दोनो स्थान पर दबिश देकर घेराबन्दी की गई एवं दोनों फडो पर खेल रहे जुआरियों को पकडा जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 01 रमेश पिता रतिराम लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम नाईहेङी थाना अहमदपुर 02 अनुप मीणा पिता जगन्नाथ मीणा 32 साल निवासी ग्राम सीलखेङा थाना अहमदपुर 03 राकेश लोधी पिता बाबू उर्फ गिल्लन लोधी 32 साल निवासी ग्राम बरखेङा हसन 04 मुकेश राजपूत पिता बाबूलाल राजपूत 40 साल निवासी ग्राम बरखेङा हसन 05 अमित धोलपुरे पिता बदामी लाल 30 साल निवासी ग्राम बरखेङा हसन 06 लखन शाक्य पिता कमल शाक्य 30 साल नि बरखेङा हसन का होना बताया तथा दुसरी टीम द्वारा दबिश दी गई एव घेराबन्दी कर 05 व्यक्तियो को पकडा जिन्होने अपना नाम 01 रेवाराम पिता जय सिह प्रजापति 45 निवास ग्राम बरखेङा हसन थाना अहमदपुर 02 उमेश पिता कुंजीलाल लोधी 40 साल निवास ग्राम बरखेङा हसन थाना अहमदपुर 03 धन सिह पिता कुंजीलाल लोधी 36 साल नि बरखेङ हसन 04 अर्जुन पिता केवल किशन मारन 35 साल नि शीलखेङा 05 इमरत गुर्जर उर्फ लाला पिता किशनलाल 40 साल निवासी लोधीपुरा थाना अहमदपुर । दोनो पुलिस टीम द्वारा कुल 11 जुआरियो से कुल 3300 रूपये जप्त कर पर जुआ एक्ट मे प्रकरण कायम कर अनुसंधान मे लिया गया।
सराहनिय भुमिकाः
थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि सुरेन्द्र सिह, सउनि नारायण सिह, प्रआर 267 मोहन गोलिया, प्रआर 434 इन्द्रपाल सिह आर 81 राजाबाबू, आर 491 राधेश्याम, आर 437 निखिल, सैनिक 390 राहुल, सैनिक 267 धर्मेन्द्र सिह, सैनिक 288 जयराज, सैनिक 309 कृष्णपाल सिह, सैनिक 397 बलराम महत्वपुर्ण भुमिका रही ।