Blog
अवैध मदिरा के विरूद्ध की गई कार्रवाई
नसरूल्लागंज से पत्रकार अनीस खान मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ कलम मेरी पहचान खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9399172767
कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी दीप सिंह राठौर ने बताया कि 24 एवं 26 जून को अष्टा विकासखंड के ग्राम चिन्नौटा, फुडरा, मैना, अरनिया, हरनियागांजी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 06 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 500 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। जप्तशुदा शराब एवं लाहन का बाजार मूल्य लगभग 54,500/- है। अवैध मदिरा के विरुद्ध यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक वृत आष्टा माधव कुण्डल, आबकारी मुख्य निरीक्षक विजय शर्मा, आबकारी आरक्षक ललित गीते, श्रीमती प्रियवंदना त्रिपाठी, सुश्री प्रियंका यादव एवं नगर सैनिक नरेश कुशवाह, मुकेश राजपूत द्वारा की गई।