अनूपपुर जिले में रेत माफियाओं का आतंक, लोगों में दहशत का माहौल
मृगेन्द्र सिंह – कलम मेरी पहचान
अनूपपुर -: अनूपपुर जिले में रेत ठेकेदारों द्वारा जिस प्रकार से नदियों को छलनी किया जा रहा है जो आने वाले समय में अनूपपुर जिले के लिए एक भयावह स्थिति पैदा कर सकती है, आज जिले की नदियां रेत के इस अवैध उत्खनन के कारण नदी- नदी न होकर नाले में तब्दील होती जा रही है, वही रेत ठेकेदार द्वारा चोरी और सीना जोड़ी की तर्ज जहां एक को जिले की नदी को छलनी कर रहा
है वही रेत ठेकेदार के गुर्गो का आतंक इस तरह छाया है कि रात के अंधेरे में अगर कोई किसान भाई भी अपने कार्य से ट्रैक्टर व गाड़ी के माध्यम से कहीं जा रहे होते हैं तो रेत ठेकेदार के गुर्गो द्वारा अनावश्यक रूप से वाहन रोककर परेशान किया जाता है ये रेत ठेकेदार के गुर्गे हथियारों से लेस होकर शाम होते ही क्षेत्र में भ्रमण किए जाने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, पूरे अनूपपुर जिले में रेत ठेकेदारों का आतंक इस प्रकार छाया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शाम को आम लोगों द्वारा घर से निकालना ही बंद कर दिया है, पुलिस प्रशासन भी रेत ठेकेदारों को खुली छूट देकर जिले में कोई बड़ी अप्रिय घटना का आमंत्रण दे रही है, क्षेत्र मेँ जिस प्रकार से रेत ठेकेदार के गुर्गे अपने हाथों में डंडे व अन्य हथियार लेकर घूम रहे हैं जैसे उन्हें पुलिस प्रशासन का कहीं कोई भय ही नहीं है, हो भी क्यों ना हो, जब पुलिस प्रशासन हाथ में हाथ रख कर बैठकर तमाशा देख रही हो व मूक दर्शक बनी हो तो अपराध का बढ़ना लाजिमी ही है,
अब वह दिन दूर नहीं जब रेत ठेकेदार के गुर्गे ही जिले की शांति व्यवस्था को देखेंगे व पुलिस प्रशासन उनके हाथों की कठपुतली बनकर रेत ठेकेदारों के हाथों में खेलती रहेगी,